नमस्कार दोस्तों बिहार सरकर ने Labour Card बनने का पुरा सिस्टम बदल दिया है l अब बिना फिंगर स्कैन के Labour Card नहीं बनेगा l इस लेख में आपको सभी जानकारी बारीकी से दिया जायेगा l

Bihar Labour Card
Bihar Labour Card क्या है?
Labour Card एक कार्ड है जिसे बिहार सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के जारी किया जाता है। यह कार्ड श्रमिकों को चिकित्सा, शिक्षा, बीमा और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने में मदद करता है। यदि आप बिहार में श्रमिक हैं और आप इन सभी सुविधाओ का लाभ लेना चाहते है तो अब labour card बनाना बहुत ही आसान हो गया है।
Bihar Labour Card के लाभ l
बिहार सरकर labour card धारको को कई तरह के लाभ देते है जिनमे से मुख्य लाभ इस प्रकार है :-
- सरकारी योजनाओं का लाभ – श्रमिकों को राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है।
- चिकित्सा सहायता – श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त या सस्ती चिकित्सा सुविधा मिलती है।
- शिक्षा सहायता – बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- कन्या विवाह – लड़की की शादी में 50000 धन राशि तक प्रदान की जाती है l
- बीमा योजना – दुर्घटना या किसी अन्य आपदा की स्थिति में श्रमिकों को वित्तीय सहायता मिलती है।
- आवास योजना – श्रमिकों को सस्ते दर पर घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलती है।
Bihar Labour Card के पात्रता l
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त श्रमिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होना आवश्यक है।
Bihar Labour Card Online आवेदन l
स्टेप 1: अब bihar labour card ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान हो गया है l इसके लिये आपको सबसे पहले बिहार सरकर के नए official website https://bocwscheme.bihar.gov.in/home पर जाना होगा l जो अब इस प्रकार से दिखता है :

स्टेप 2: Bihar Labour Card रजिस्ट्रेशन करें :
बिहार सरकार द्वारा जारी नयी Website https://bocwscheme.bihar.gov.in/home पर जाने के बाद आपको मेनू बार में login का आप्शन दिखेगा l

जैसे ही आप login के आप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने तीन आप्शन दिखेगा officer,labour और csc आपको labour पर click करना है l उसके बाद आपके सामने login / registration का आप्शन आएगा l

Register पर click करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखने को मिल जायेगा l

यहाँ आपको आधार कार्ड का नम्बर डाल कर consent बटन पर click करके वेरीफाई वाले बटन पर click कर के वेरीफाई करले l

उसके बाद आपको एक Application ID और कुछ डिटेल ऑटो फिल हो जायेगा जो की आपके आधार से लिया गया है l Application ID को सेव कर के रख ले बाद में आपको login करने में सहूलियत होगा l

यहाँ आपको टोटल 5 स्टेप में details फिल करना है आधार डिटेल से लेकर फी तक सबको बारी बारी से फिल करके next बटन पर click करते जाना है l Fee paid करने के बाद आप Preview & Submit वाले आप्शन पर click करके पुरा डिटेल देख ले और फाइनल सबमिट कर दे l

Bihar Labour Card आवेदन की स्थिति कैसे जाँचे ?
- https://bocwscheme.bihar.gov.in/home पर जाएं।
- Registration Number और Year of Birth daal कर login कर ले ।
- यदि आपका स्टेटस पेंडिंग होगा तो आपके सामने एक popup खुलके आ जायेगा जहाँ लिखा होगा Your registration is pending for verification otherwise login हो जायेगा l
Read more:
- Kisan Registration Bihar Online Apply 2025 l Step By Step जाने l
- Bihar फसल बीमा का पैसा आना शुरू हो गया है l Bihar फसल बीमा का पैसा कब आएगा ?
- Bihar STET 2025 Online Apply (Soon) : बिहार STET का नोटिस जारी होने वाला है !
- Online Jati Praman Patra Kaise Banaye Bihar 2025? Apply से लेकर डाउनलोड तक पूरी जानकारी !
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojna Eligibility In Hindi 2025
निष्कर्ष:
Bihar Labour Card मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करता है। अगर आप बिहार में श्रमिक हैं, तो बिना देरी किए ऑनलाइन आवेदन करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।