Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online: Constable

नमस्कार दोस्तों Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online: Constable आवेदन शुरू हो चूका है l इच्छुक उम्जमीदवार फॉर्म भर सकते है l इस ब्लॉग में हम आपको पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे।

Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online: Constable मुख्य जानकारी

संस्था का नाम बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड
पद का नाम कांस्टेबल
कुल पदों की संख्या 19838
आवेदन की तिथि 18 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025
आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/

Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online: Constable योग्यता

शैक्षणिक योग्यता

🔸 कांस्टेबल: न्यूनतम 12वीं पास
🔸 फायरमैन: 12वीं पास

आयु सीमा

🔸 सामान्य वर्ग: 18 से 25 वर्ष
🔸 OBC वर्ग: 18 से 27 वर्ष
🔸 SC/ST वर्ग: 18 से 30 वर्ष

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा (CBT/OMR आधारित)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET & PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल टेस्ट

आवेदन शुल्क (Application Fee)

Gen/Obc/Ebc/Ews675
Sc/St180

शारीरिक मापदंड

Gen/Obc165 cm height
Ebc/Sc/St160 cm height
Female155 cm height
Gen/Obc81-86 cm Chest
Ebc81-86 cm Chest
Sc/St79-84 cm Chest
FemaleNA

Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online कैसे करे l

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।

Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online: Constable
Bihar Police Vacancy 2025 Apply Online: Constable

स्टेप 2: Apply Online of Constable for Bihar Police लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यदि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा l

Read more:

स्टेप 4: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र)।

इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है उसके बाद आपको फिल एप्लीकेशन पर click करने के बाद रिव्यु कर ले और फिर सबमिट करके pdf डाउनलोड करके रख ले l

स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 6: आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें ले ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Required Documents)

✔ 10वीं/12वीं की मार्कशीट
✔ आधार कार्ड
✔ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
✔ निवास प्रमाण पत्र
✔ पासपोर्ट साइज फोटो
✔ हस्ताक्षर

निष्कर्ष

बिहार पुलिस वैकेंसी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू करें। हमारी सुभकामनाये आपके साथ है बहुत बहुत धन्यवाद्

🚀 लेटेस्ट अपडेट और सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top