Kisan Registration Bihar Online Apply 2025 l Step By Step जाने l

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की Kisan Registration Bihar Online Apply 2025 l Step By Step जाने l आप घर बैठे कैसे कर सकते है l यदि आपको किसान से जुडी किसी भी योजना का लाभ लेना है तो किसान रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है । यदि आप एक किसान हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपना पंजीकरण कैसे कर सकते हैं।

किसान रजिस्ट्रेशन क्या है?

किसान रजिस्ट्रेशन एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके तहत बिहार के किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, डीजल अनुदान, फसल बीमा योजना आदि का लाभ उठा सकते हैं।

Kisan Registration Bihar Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जमीन संबंधी दस्तावेज (खतियान, लगान रसीद आदि)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किसान रजिस्ट्रेशन बिहार ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा । आपको कुछ इस तरह का पेज दिखेगा l
Kisan Registration Bihar Online Apply
  • यहाँ से आपको ऑनलाइन सेवाएँ पर click करना है जैसे ही आप click करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखेगा l
  • यहाँ आपको किसान पंजीकरण का आप्शन दिखेगा l किसान पंजीकरण पर जैसे ही आप click करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जायेगा कुछ इस तरह का l
  • यहाँ आपको तीन आप्शन दिखेगा इसमें से आप अपने सुविधा अनुसार विकल्प चुन सकते है l जैसे हम फर्स्ट आप्शन के साथ जा रहे है l जैसे ही demography + otp वाले आप्शन पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने फॉर्म फिल up देखने को मिल जायेगा l सब आप्शन लगभग एक जैसे ही है बस थोडा सा ही अन्तर होता है l मेरे हिसाब से पहला आप्शन ही सही रहेगा l बाकी आप किसी भी आप्शन के साथ जा सकते है l
  • यहाँ आप अपना आधार कार्ड का नम्बर डाल दे l और नाम जो आधार कार्ड पर है सही सही डाले l उसके बाद ऑथेंटिकेशन पर click करे l आपके आधार लिंक मोबाइल पर एक otp आएगा l otp डालने के के बाद रेड कलर से दिख रही बॉक्स को टिक करदे और सबमिट पर click करदे l आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जायेगा l

किसान रजिस्ट्रेशन के लाभ

रजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकारी योजना का सभी लाभ आपको मिलना शुरू जो जायेगा l जैसे –

  • सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
  • अनुदान एवं सब्सिडी प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • डिजिटल रूप से अपनी कृषि गतिविधियों का रिकॉर्ड रख सकते हैं।
  • सरकार द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं की जानकारी सीधे प्राप्त होगी।

किसान पंजीकरण करने में समस्या आ रही है? यह करें:

यदि आपको पंजीकरण करने में कुछ समस्या आ रही है तो कुछ चीज़े का ध्यान रखे जैसे कि

  • इंटरनेट कनेक्शन की जाँच करें: सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर है।
  • सही विवरण और दस्तावेज अपलोड करें: सभी जानकारी सही तरीके से भरें और स्पष्ट दस्तावेज अपलोड करें।
  • वेबसाइट व्यस्त होने पर कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें: सर्वर व्यस्त होने पर कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें।
  • यदि समस्या बनी रहती है, तो नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करें: सहायता के लिए स्थानीय कृषि कार्यालय से संपर्क करें।

निष्कर्ष

Kisan Registration Bihar Online Apply करना एक आसान प्रक्रिया है, जिससे किसान सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। यदि आप अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं, तो जल्द से जल्द registration कर ले और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। इस पोस्ट को पुरा पढने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद् l

यदि आप PM kisan सम्मान निधि योजना के बारे में जाना चाहते है तो यहाँ Click करके जान सकते है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top